Call us today! 05278-246344

सत्र 2021-22मे प्रवेश के लिए आन लाईन एवम् आफ़ लाईन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई ।



सूचना

दिनांकः 18जुलाई 21,सत्र 2021-22 प्रवेश हेतु प्रथम वर्ष में पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 निर्धारित किया गया है ।सभी छात्र निर्धारित समय से पूर्व पंजीकरण करना सुनीस्चित करे।पंजीकरण के उपरांत प्रवेश शुल्क जमा कर अपना प्रवेश नई शिक्षा नीति 2020 के गाईड लाईन के अनुसार बिषय का चयन कर सकते हैं । शुल्क का भुगतान अनलाइन नेट बैंकिंग,आफ लाईन,मोड से किया जा सकता है ।

आदेशानुसार, ड़ॉ करुणेश तिवारी (प्राचार्य )