एन0 सी0 सी0 (वार्षिक व्याख्या 2017-18)
सी0 टी0 ओ0
डाॅ0 सरिता मिश्रा
विभागाध्यक्ष- मनोविज्ञान विभाग
महाविद्यालय में स्थापित एन0 सी0 सी0 1 UP Girls (1) COY N.C.C. फैजाबाद से सम्बद्ध बालिका यूनिट (60 कैडेट्स) महाविद्यालय में अवस्थित है ‘‘ अनुशासन ही देश को महान बनाता है’’ कहावत सर्वविदित है एन0 सी0 सी0 का उद्देश्य देश के युवाओं में चरित्र, साहचर्य, अनुषासन, नेतृत्व, धर्म निरपेक्षत दृष्टिकोण साहसिक कार्य के लिए उत्साह और निःस्वार्थ सेवा के आदर्शो को विकसित करता है संगठित प्रशिक्षित और अभिप्रेरित युवा वर्ग का मानव संसाधन तैयार करना जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे कैरियर के रूप में सशस्त्र सेनाओं को अपनाने के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करना भी एन0 सी0 सी0 के उद्देश्यों में शामिल है। वास्तव में एन0 सी0 सी0 अनुशासित युवा वर्ग (बालक-बालिकाएं) का एक संगठन है। जो हर्ष एवं दुखः के समय राष्ट्र की पुकार का उत्तर देने के लिए सदैव तत्पर रहता है। यह एक ऐसा संगठन है जिसके अन्र्तगत एन0 सी0 सी0 कैडेट सच्चे अर्थो में समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं। एन0 सी0 सी0 के अन्र्तगत कैडेटों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय के निकटतम ग्रामीण अंचलों में किया जाता है। यथा-
1. विश्व अंगदान दिवस – 13 अगस्त
2. वृक्षारोपण कार्यक्रम – 15 अगस्त
3. स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत – रैली, व्याख्यान, निबंधन प्रतियोगिता, चित्रकला
प्रतियोगिता, सफाई कार्यक्रम (प्रतिमाह)
4. बालिका दिवस -11 अक्टूबर
5. यातायात के नियम (रैली) 13 अक्टूबर
6. दीप महोत्सव कार्यक्रम 16,17,18 अक्टूबर
7. पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम 24 अक्टूबर
8. एकता दिवस-31 अक्टूबर
9. विश्व कैंसर दिवस 07 नवम्बर
10. विश्व मधुमेह दिवस- 25 नवम्बर
11. एन0 सी0 सी0 दिवस- 25 नवम्बर
12. एड्स दिवस- 1 दिसम्बर
13. पाॅलीथिन मुक्त अयोध्या अभियान 25 फरवरी (रैली अवध विश्वविद्यालय से साकेत महाविद्यालय तक)
14. ‘‘आत्म रक्षा’’ (चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम) 05 मार्च से 8 मार्च
15. चित्रकला प्रतियोगिता
इन कार्यक्रमों के द्वारा एन0 सी0 सी0 कैडेटों ने समाज के लोगों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए समाज का सभ्य नागरिक बनने में सहयोग किया।
विभिन्न शिविरों में प्रतिभाग
एन0 सी0 सी0 कैडेटों के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन किया गया जाता है। जिसमें चयनित छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करके अनेक पदक प्राप्त कर महाविद्धालय का नाम रोशन करती है।
1. आर्मी अटैचमेन्ट कैम्प लखनऊ- 5 कैडेटों का चयन
2. एन0 सी0 सी0 कैम्प दिल्ली- 6 कैडेटों का चयन
3. शिलगुडी (आसाम) आर्मी आॅफीसर प्रशिक्षण कैम्प
4. अम्बेडकर नगर योग कैम्प 15 कैडटों का चयन
एन0 सी0 सी0 के समस्त कार्यक्रमों में शिविरों में प्राचार्य डाॅ0 रजनीश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति, सहयोग एवं निर्देशन कार्यक्रमों के संचालन में महत्वपूर्ण रहा।
नोट- सर्वश्रेष्ठ कैडेट का पुरस्कार अनामिका दूबे को प्रदान किया गया।