राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र -2017-2018
सात दिवसीय विशेष शिविर आख्या
महाविद्यालय में स्थापित राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय इकाईयों का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत भवन- पलिया शाहबदी में 22.02.2018 से 28.02.2018 तक आयोजित किया गया । विशेष शिविर की संक्षिप्त आख्या तिथिवार नीचे प्रस्तुत है-
शिविर के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 रजनीश कुमार श्रीवास्तव एवं पलिया शाहबदी के ग्राम-प्रधान श्री विनोद कनौजिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। उद्घाटन समारोह के अपने संबोधन में महाविद्यालय प्राचार्य ने एन0 एस0 एस0 के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा साथ ही छात्र-छात्राआंे में एन0 एस0 एस0 के माध्यम से सेवा एवं सहयोग की भावना को उत्पन्न करना ही मुख्य उद्देश्य बताया। समारोह के पश्चात् कार्यक्रमाधिकारी द्वय द्वारा शिविर के छः दिवसों की रूपरेखा बतायी गई और उसके अनुसार स्वयं सेवकों की कमेटी का गठन किया गया । शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने चयनित ग्राम मसीनिया, पैगापुर व पलिया शाहबदी का आर्थिक व सामाजिक सर्वेक्षण किया तथा कार्यक्रमाधिकारीद्वय के निर्देशन मंे ग्राम सभा में निर्मित शौचालय की गणना का कार्य किया । जिसमें स्वयं सेवकों के विभिन्न कमेटी की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि-
1. चयनित ग्राम मंे वर्तमान में 30 से 35 प्रतिशत घरों में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जिससे वह खुले में शौच के लिए बाध्य हैं।
2. गांव के अधिकांश लोगों की जीविका का साधन मजदूरी है।
3. शिक्षा के प्रति ग्रामीणों में अभी भी जागरूकता का अभाव है।
4. ग्रामीणों मंे बालिका शिक्षा के प्रति उदासीनता व्याप्त है।
5. सामाजिक आर्थिक स्तर सामान्य से निम्न है।
शिविर के तीसरे दिन स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम सभा के जलाशयों एवं काली माता मन्दिर की साफ सफाई एवं चूने का छिडकाव किया गया तथा कार्यक्रमाधिकारी के निर्देशन में ग्रामीणों को साफ सफाई की जानकारी देते हुये अपने आसपास को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर दिवस के दूसरे सत्र में आयोजित पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ0 प्रदीप कुमार शर्मा व वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रवक्ता डाॅ0 रूपेन्द्र कुमार ने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये पर्यावरण एवं स्वच्छता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। गोष्ठी में स्वयं सेवकों के साथ साथ अनेक ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।
शिविर के चैथे दिन डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं अयोध्या फैजाबाद नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘‘पाॅलीथीन मुक्त अयोध्या-फैजाबाद नगर निगम’’ अभियान रैली में कार्यक्रमाधिकारी द्वय के साथ समस्त स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया, रैली विश्वविद्यालय से साकेत महाविद्यालय (फतेहगंज, देवकाली, बेनीगंज, आई0 टी0 आई0, अयोध्या प्रवेश द्वार होते हुये) तक नगर निगम वासियों को जागरूक करते हुये सम्पन्न हुयी।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पाॅचवें दिन स्वयं सेवकों द्वारा चयनित क्षेत्र में नशा मुक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक एवं वाल राइटिंग कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से गांव के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया गया। उसी दिवस दूसरे सत्र में नशे के कारण युवाओं पर पड़ रहे दुष्परिणाम विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी को ग्रामीण क्षेत्र के सम्भ्रान्त समाज सेवी एवं ग्राम प्रधान श्री कनौजिया जी ने सम्बोधित करते हुये ग्राम सभा की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला एवं ग्रामीण जनों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के छठें दिन बेटी बचाओ, बेटी पढाओ तथा कन्या भू्रण हत्या जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। जिसके अन्तर्गत वाल राइटिंग करते हुये स्वयं सेवकों द्वारा अनेक स्लोगन लिखे गये तथा देश में बढ रही कन्या भ्रूण हत्या एवं एकांगी लिंगानुपात से बढ़ रहे सामाजिक समस्याओं से ग्रामीणों को जागरूक किया ।
शिविर के अन्तिम दिन समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्यअतिथि ग्राम सभा के प्रधान श्री विनोद कनौजिया एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डाॅ0 रजनीश कुमार श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कार्यक्रमाधिकारी द्वय की उपस्थिति में स्वयं सेवक प्रखर मिश्र ने शिविर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की तथा मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्री विनोद कनौजिया ने स्वयं सेवकों की कर्तव्य निष्ठा एवं सेवा भावना की प्रशंसा करते हुये भविष्य में अवसर मिलने पर अपना पूरा सहयोग देने की बात कही। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सेवा, सहभागिता, कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुशासन का विकास होता है तथा उनमें समाज के प्रति दायित्व बोध का संचार होता है। इसके उपरान्त अतिथि द्वय ने शिविर के समापन की घोषणा की ।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डाॅ0 अरूण कुमार ओझा, पंकज श्रीवास्तव, डाॅ0 रूपेन्द्र कुमार, चन्द्रकान्त त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह सहित सभी स्वयं सेवक व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समस्त कार्यक्रमों में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 रजनीश कुमार श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति, सहयोग एवं निर्देशन शिविर के संचालन मे महत्वपूर्ण रहा ।