In our college we are running a unit of Rovers and rangers
INTRODUCTION
The Bharat Scouts & Guide is a Voluntary, non- political, educational Movement for young people, open to all without distinction of origin, race or creed, in accordance with the purpose, principles and method conceived by the founder Lord Baden Powell in 1907.
The Emblem of the Bharat Scouts and Guides is the Fleur- de- lis superimposed by the Trefoil with Ashok Chakra in the Centre of the Trefoil. The ratio of the length and breadth of the Emblem shall be 3:2.
-
- Fleur- de- lis symbolises Scout Wing.
- Trefoil Symbolises Guide Wing.
- Ashok Chakra Symbolises India.
- Horizontal Band Symbolises World Brotherhood.
ACTIVITIES:
This year activities like knotting, camping, caravanning, etc. was held.
रोवर- रेंजर्स शिविर प्रतिवेदन (आख्या)
22.12.2017
दिनांक 16.12.2017 को पूर्वाद्ध 10ः 00 बजे महाविद्यालय की रोवर-रेंजर्स इकाई में प्रवेशित सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक गण सेमिनार हाल में एकत्रित हुए । तत्पश्चात् कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ प्राचार्य एवं प्रशिक्षक श्री महेन्द्र सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवन एवं वन्दना से हुआ । बी0 एड्0 प्रथम वर्श की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया प्रशिक्षक महोदय ने रोवर्स रेन्जर्स के महत्व एवं उसके फायदे बताकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम शुभारम्भ की बधाई दी।
प्रशिक्षक महोदय 12ः 00 बजे छात्र/छात्राओं का विभिन्न ग्रुपों में भिाजन करने के उपरान्त सर्वप्रथम रोवर-रेन्जर्स के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए कुछ छात्र-छात्राओं की कुछ विशिष्ट प्रतिभाओं की प्रतियोगिता करवायी।
दिनांक 17.12.2017 कार्य विभाजन दूसरे दिन सर्वप्रथम प्रशिक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह द्वारा सुबह 9ः30 पर स्काउट गाइड का झण्डा फहराया गया तथा स्काउट एवं गाइड को स्काउट प्रार्थना व झण्डा गीत बताया गया। तत्पश्चात कक्षा कक्ष में रिहर्सल कराया गया। उसके पश्चात सभी स्काउट गाइड को 8 ग्रुप में विभाजित कर दिया गया। शाम 3ः30 पर समस्त स्काउट गाइड के साथ प्रशिक्षक महोदय ने झण्डा उतारा।
दिनांक 18.12.2017 इसी कार्यक्रम के क्रम में तीसरे दिन सुबह 9ः30 पर झण्डा फहराया गया एवं झण्डा गीत गायन किया गया। तत्पश्चात कक्षा कक्ष में रस्सी गांठ बांधने एवं रस्सी के दोनों सिरों का मजबूत बाँधने का अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात स्काउट गाइड कमिश्नर फैजाबाद श्री अरविन्द श्रीवास्तव ने स्काउट गाइड के इतिहास महत्व व उपयोगिता के बारे में बताया तथा स्काउट गाइड का उत्साह वर्धन किया ।
दिनांक 19.12.2017 के कार्यक्रम के क्रम में सुबह 9ः30 पर ध्वजारोहण एवं झण्डा गीत करने के पश्चात प्रशिक्षक महोदय द्वारा सभी ग्रुपों को पाककला का अभ्यास करने के लिए 45 मिनट का समय दिया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षक श्री महेन्द्र सिंह द्वारा हस्त कला के माध्यम से बेकार की चीजों से सजावट का सामान बनाने का ज्ञान प्रदान किया गया तथा टेन्ट लगाने एवं सजावट करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक महोदय द्वारा षाम 3ः30 पर ध्वज को नीचे उतारा गया।
दिनांक 20.12.2017 को सभी ग्रुप ने अपने-अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग व्यंजनों को बनाया। बनाये गये व्यंजनों का अवलोकन करने के लिए महाविद्यालय के चेयर मैन श्री लक्ष्मीकान्त झुनझुनवाला प्राचार्य डा0 रजनीश कुमार श्रीवास्तव स्काउट गाइड समन्वयक श्री सन्तोष श्रीवास्तव, विद्यासागर यादव (विभागाध्यक्ष बी0 एड्0), रिशा पाण्डेय, संजीव शुक्ला, उमेश तिवारी, वीरेन्द्र यादव एवं पंकज श्रीवास्तव, डा0 रवीन्द्र कुमार मौर्य ग्रुप स्थल पर पहुंचे और व्यंजनों का स्वाद लिया एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया इसके पश्चात दोपहर 2ः30 पर प्राचार्य डाॅ0 रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को प्रोत्साहित एवं मार्ग दर्शन किया तथा छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
दिनांक 21.12.2017 पाॅचवे दिन के शुभारम्भ में झण्डा रोहण झण्डा गीत के बाद टेन्ट लगाकर सजावट किया तत्पश्चात प्राचार्य जी ने पांच दिवसीय कैम्प का समापन करते हुये सभी स्काउट गाइड को प्रोत्साहित किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्काउट गाइड को सराहा ।